MS Dhoni giving Batting tips to his Friend at JSCA Stadium, Video goes Viral MS Dhoni is someone who loves to share his knowledge of the game lot of experience which can come handy for the youngsters Even during the Indian Premier League IPL Dhoni used to be spotted interacting with the opposition team players The Jharkhand cricketer is currently away from international cricket He is spending a lot of time at Jharkhand State Cricket Association JSCA Stadium The ex-India captain was spotted having a chat with his friend at JSCA Dhoni can be seen in a deep conversation and sharing tips for batting.
पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप के बाद क्रिकेट से दूर चल रहे है...धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहे है..लेकिन अब उन्होंने मैदान पर लौटने का फैसला कर लिया है...बता दे पहले धोनी ने नेट्स में बल्लेबाजी की और अब अपने दोस्त को मैदान पर बल्लेबाजी के टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं...धोनी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है...बता दे धोना इस वीडियो में अपने दोस्त को किस तरह से बल्लेबाजी करना है ये बताते हुए नजर आ रहे हैं...इससे पहले भी धोनी युवा गेंदबाजो के खिलाफ राँची में अभ्यास करते हुए दिखे थे...न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने पहले निजी कारणों से वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम से आराम लिया...लेकिन उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी को टीम से बाहर करने का फैसला आया
#MSDhoni #MSDhoniFriend #VideoViral